प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को देश में 2139 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इस दौरान रांची रेल मंडल के 397.6 करोड़ रुपये की 26 योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन भी करेंगे। रांची रेल मंडल के 14 स्टेशनों को अमृत स्टेशन में के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें तीन स्टेशन पश्चिम बंगाल में है और नौ स्टेशन झारखंड के हैं। एक सबवे, एक रेल ओवर ब्रिज और एक लो हाइट सबवे के निर्माण कार्य की भी शुरुआत होगी। इस संबंध में विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां सांसद और विधायक शिरकत करेंगे। इसकी जानकारी रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने शनिवार को डीआरएम कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।