पंजाब के सात जिलों में सोमवार को भी इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। गृह मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसके तहत इंटरनेट बंद के पहले के आदेश को 26 फरवरी सोमवार तक जारी रखने का फैसला लिया गया है। ये आदेश 20 पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्रों को प्रभावित करेंगे। केंद्र सरकार ने ये आदेश इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1985 की धारा 7 के तहत जारी किया है। पटियाला जिला के पुलिस स्टेशन शंभू, जुलकां, पासियां, पत्रां, शुतराना, समाना, घनौर, देवीगढ़ और बलभेरा में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इसके अलावा मोहाली के पुलिस स्टेशन लालड़ू, बठिंडा के पुलिस स्टेशन संगत, श्री मुक्तसर साहिब के पुलिस स्टेशन खलियांवाली, मानसा के पुलिस स्टेशन सरदूलगढ़, संगरुर के पुलिस स्टेशन खनौरी, मूनक, लेहरा, सुनाम, झाझली और फतेहगढ़ साहिब के पुलिस स्टेशन फतेहगढ़ साहिब के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी।
Posted inNational