सिवनी जिला में लखनादौन जनपद की ग्राम पंचायत केवलारी के ग्राम करकवाड़ा माल के जागरूक और पीड़ित लोगों ने न्यूज इंडिया 24 सिवनी जिला ब्यूरो रामनरेश पटेल को बुलाया और अपनी आपबीती कैमरा के सामने सुनाई…उन्होंने बताया कि सीसी रोड और नाली निर्माण का पैसा तो निकाला गया लेकिन रोड निर्माण हुआ ही नहीं, और नालियां भी नहीं बनवाई गई। वही सामुदायिक भवन नहीं है लेकिन सामुदायिक भवन के रखरखाव के नाम पर लाखों रुपयों का खर्च दिखाया जा रहा है। साथ ही मनरेगा में जो लोग काम करने नहीं जाते उनकी हाजिरी और जिन्होंने काम किया उनके तीन महीने से पेमेंट नहीं मिले है और तो और महिलाओं ने ये भी बताया कि शौचालय निर्माण के नाम पर पैसे निकालने के बाद भी शौचालय निर्माण नहीं कराया गया। बता दे की ग्राम करकवाड़ा माल के लोगों ने यह भी कहा है कि गांव के कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कभी काम करने नहीं जाते लेकिन उनकी फर्जी तरीके से हाजिरी भरकर लाखों रुपए निकाले गए हैं। वही बताते चले की ये सब कारनामे लखनादौन जनपद की ग्राम पंचायत केवलारी के पूर्व सरपंच शंकर उइके और सचिव नेतराम भवदिया के है, जिन्होंने अपनी मन मर्जी से पंचायत पर डाका डाला है।अब देखने वाली बात होगी कि न्यूज इंडिया 24 की खबर के बाद अधिकारी क्या स़ंज्ञान लेते हैं।
Posted inMadhya Pradesh