बलियापुर थाना क्षेत्र में अब अवैध व जाली लॉटरी के धंधेबाजों और होटलों में अवैध रूप से शराब बेचने वाले संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह बातें बलियापुर थाना के नए थानेदार आशीष भारती ने थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों संग बैठक के दौरान कही. बैठक में ट्रैफिक रूल समेत कई मुद्दों पर हुआ चर्चा दरअसल रविवार को उनके ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया था इसमें क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि आमंत्रित थे. बैठक का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों संग परिचय करना और विधि व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा करना था. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने सुझाव दिए.थाना प्रभारी ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा गया है. अवैध शराब और अवैध लॉटरी के धंधेबाज सतर्क हो जाएं वे किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे. बैठक में यह लोग रहे शामिल : बैठक में उप प्रमुख आशा देवी, जिप सदस्य उषा महतो, बेंगू ठाकुर, मासस नेत्री सीमा देवी, भाजपा नेता दिनेश सिंह, पूर्व मुखिया अनवर अली खान राजेंद्र किस्कू, कुलदीप अग्रवाल, शकील अंसारी, धनंजय मंडल, महावीर महतो, उत्तम चौबे, राकेश मलिक, अमित बनर्जी, रामदेव पांडे, मनीष अग्रवाल, मुखिया विजय गोराई, मुश्ताक आलम, दिवाकर महतो शैलेन मंडल, समीर मुर्मू, संजीत गोराई, सपन महतो, रफीक अंसारी, दिलीप महतो, बीडी महतो आदि मौजूद थे.
Posted inJharkhand