वर्तमान परिदृश्य में जहां देखो वहां हरे-भरे जंगलों की कटाई अनवरत रूप से जारी है। कहीं विस्थापन के नाम पर कहीं उद्योग सड़क हैं बनाने के नाम पर है। अनवरत हरे भरे पेड़ों की हत्या हो रही है। सैकड़ों हेक्टेयर जंगल काटे जा रहे हैं। सिर्फ नाम मात्र के लिए कागजों में वृक्षारोपण होता है। बता दे की बैतूल जिले के अंतर्गत शाहपुर तहसील मैं एक शख्स साधारण कुर्ता पजामा पहने कंधे पर हैंड माइक टांग कर कई वर्षों से बैतूल जिले के कई ब्लॉक में हरियाली पर्यावरण आदिवासी जन जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा देने में लगा हुआ है। वही ऐसो आराम की जिंदगी छोड़ कर आदिवासियों के बीच आम आदमी का जीवन व्यतीत करने वाले समाजवादी जन परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रमिक आदिवासी संगठन के गढ़वाल की बात कर रहे हैं। वही एक विशेष चर्चा में गढ़वाल ने बताया की वर्ष 2007 से बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक चिचोली ब्लॉक शाहपुर ब्लॉक में अब तक फलदार 40,000 पौधे श्रमिक आदिवासी संगठन के हरियाली खुशहाली अभियान के अंतर्गत लगाए जा चुके हैं और यह सिलसिला लगातार अभी भी अनवरत रूप से जारी है गांव गांव जाकर रैली निकालकर राजेंद्र गढ़वाल लोगों को आम जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम निस्वार्थ रूप से कर रहे हैं।
Posted inLatest News