उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार की शाम को अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बता दे की खटीमा पहुंचकर उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जहां उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मोदी@20 पुस्तक का विमोचन किया। वहीं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत गाकर मनमोहक प्रस्तुति की गई। वही इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के पूर्व तथा वर्तमान छात्र संघ अध्यक्षों को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को भी संबोधित किया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड सहित पूरे प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के अंदर नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार आया है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में शक्तिशाली, गौरवशाली एवं समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से दुनिया भर के देशों में भारत की एक नई पहचान बन गई है।
Posted inLatest News