केरेडारी कोल माइंस में माइंस सुरक्षा नियमों का अनुपालन और विस्थापित प्रभावित रैयतों को मिलने वाली सुविधाओं से महरूम करने पर माइनिंग कार्य कर रही एमडीओ कंपनी बीजीआर के विरुद्ध रैयतों का गुस्सा फूटने लगा है! विस्थापित प्रभावित भू रैयत एम डीओ कंपनी बीजीआर के मनमानी पर नकेल कसने के लिए कमर कस चुके हैं! इसी कडी में रैयतों ने सदर एसडीओ को लिखित ज्ञापन देकर विरोध के बिगुल बजा दिए हैं! उपरोक्त घटना क्रम पर रैयतों ने कहा है कि माइनिंग कंपनी के कर्मियों द्वारा अपने वार्ता करने को लेकर कई दफा लिखित और मौखिक रूप से फरियाद लगाया गया लेकीन माइनिंग कंपनी के लोगों के कानों पर जू तक नही रेंगा बाध्य हो कर धरना देने जा रहे हैं! कंपनी द्वारा चाहें झूठा मुकदमा दर्ज किया जाय या फिर फिर कोई अन्य करवाई की जाय भू रैयत अपनी मांग पर अडिग है!
Posted inJharkhand