आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की धर्मपत्नी पूनम सिन्हा द्वारा आज आसनसोल नगर निगम के 32 नंबर वार्ड इलाके अंतर्गत जामुड़िया बोगड़ा चटी से शमशान काली मंदिर तक एक रास्ते के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया इस रास्ते के निर्माण में तकरीबन 21 लाख रुपए का खर्च आएगा सांसद निधि से इस रास्ते का निर्माण कराया जाएगा आज पूनम सिन्हा ने इस रास्ते के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया इस मौके पर जमुड़िया के विधायक हरे राम सिंह रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव 32 नंबर वार्ड के पार्षद भोला हेला तथा इस वार्ड के तमाम टीएमसी नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे इस मौके पर पूनम सिन्हा ने कहा कि सांसद निधि से इस रास्ते का निर्माण कराया जाएगा इस रास्ते के निर्माण हो जाने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत होगी उन्होंने बताया कि जब से शत्रुघ्न सिन्हा यहां के सांसद बने हैं उन्होंने कोशिश की है कि अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को किया जाए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध पर वह आसनसोल में सांसद का चुनाव लड़े और उनको यहां के लोगों का प्यार मिला इसके बाद उन्होंने हमेशा यहां के लोगों के विकास के लिए काम किया ताकि ममता बनर्जी का सर कभी भी नीचा ना हो उन्होंने हमेशा कोशिश की है कि ममता बनर्जी ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतरें उन्होंने कहा कि उनका पूरा भरोसा है कि आने वाले चुनाव के दौरान भी यहां के लोगों का आशीर्वाद शत्रुघ्न सिन्हा को मिलेगा वही 32 नंबर वार्ड के पार्षद भोला हेला का कहना था कि आज सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा द्वारा इस रास्ते का उद्घाटन किया गया आज से 15 से 20 दिनों के अंदर इस रास्ते का निर्माण पूरा हो जाएगा उन्होंने बताया कि इस रास्ते के निर्माण हो जाने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आशीर्वाद से और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के सहयोग से इस रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि सांसद निधि से यह रास्ता बन रहा है इसके अलावा उनके वार्ड में और भी तमाम तरह के विकास कार्य किया जा रहे हैं और भी रास्तों का निर्माण किया जा रहा है नालियां बनाई जा रही हैं स्ट्रीट लाइट लगाई जा रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर दो छठ घाटों का भी निर्माण किया जा रहा है वही 32 नंबर वार्ड में भोलानाथ प्राइमरी स्कूल को भोलानाथ हिंदी जुनियर हाई स्कूल बनाया गया है जहां पर बच्चों का निशुल्क पंजीकरण कराया जाएगा उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों को इस स्कूल में भर्ती कराएं क्योंकि यहां पर निशुल्क तरीके से बच्चों का पंजीकरण होगा और उनको उत्कृष्ट शिक्षा मिलेगी उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के साथ-साथ बोगड़ा में भी तेजी से विकास कार्य किया जा रहे हैं
Posted inWEST BENGAL