लोकेशन:-पीलीभीत
रिपोर्टर:-संजय शुक्ला मो0 9058551162
एंकर – यूपी सरकार भले ही सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के दावे पेश कर रही हो लेकिन बाल मजदूरी है कि रूकने के नाम नहीं ले रही पीलीभीत की पूरनपुर तहसील में श्रम परिवर्तन अधिकारी ने पुलिस फोर्स टीम व चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के साथ अलग अलग जगहों से लगभग 10 बच्चों को प्रतिष्ठान से रेस्क्यू किया गया है, जिसमे से 04 बच्चों को cwc के समक्ष पेश कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।वहीं बाकी बच्चों के माता पिता सहित सम्बंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है ।
वीओ 01 – तस्वीरें यूपी के पीलीभीत जनपद की है, जिस उम्र के मासूम बच्चों के हाथ मे कलम पेंसिल सहित बस्ता होना चाहिए उस उम्र ने नावालिग बच्चे होटलों, ईंट भट्ठों सहित दुकानों मंडियों में बाल मजदूरी कर रहे है, जो सीधा बचपन से पचपन यानी बड़ो की जिम्मेदारी को संभाल कर अपने सर पर आर्थिक बोझ झेल रहे है, सूचना पर श्रम परिवर्तन अधिकारी ने चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के साथ पूरनपुर तहसील के अलग अलग प्रतिष्ठानों से छापेमारी कर लगभग एक दर्जन बच्चों को बाल श्रम करते पाया गया जिनमे 04 बच्चों की उम्र लगभग 14 वर्ष से कम है जिनको सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर कार्डवाई अमल में लाई जा रही है वहीं अन्य बच्चों के अभिभावकों व प्रतिष्ठान को नोटिस देने के साथ ही चेतावनी देते हुए बाल श्रम अपराध को बताते हुए कड़ी चेतावनीं देकर उन चिहिन्त बच्चों की मॉनिटरिंग विभाग द्वारा की जा रही है।
बाइट श्रम परिवर्तन आधिकारी ने बताया आज बाल श्रम को लेकर अभियान के तहत पूरनपुर तहसील के विभिन्न दुकानों स्टेशन चौराहा सहित कई जगह चेकिंग की गई जिस दौरान प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले लगभग 10 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है चाइल्ड हेल्पलाइन सीडब्ल्यूसी सेट पुलिस टीम के साथ रेस्पोकेयर गया है जिनमें से 4 बच्चों को शीर्ष न्यायालय में पेश कर कार्रवाई की जा रही है वहीं संबंध प्रतिष्ठानों को नोटिस देकर बालश्रम ना कराए जाने की अपील की गई है।
बाईट:-प्रियंका वर्मा श्रम परिवर्तन अधिकारी पीलीभीत