टुंडी – नक्सलियों के गढ़ पहुंचे धनबाद एसएसपी लोगों से लोकसभा चुनाव में वोट करने की अपील…

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर धनबाद SSP हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में आज जिला पुलिस बल के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी संदीप गुप्ता व सशस्त्र बल द्वारा संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र टुंडी के मनियाडीह क्षेत्र का भ्रमण किया गया। गोविंदपुर थाना से मोटरसाइकिल पर सवार होकर टुंडी व मनियाडीह क्षेत्र में पड़ने वाले नक्सल प्रभावित गांव पलमा, नवादा, नेमोरी, बस्तीकुल्ही, जीतपुर आदि का एरिया डोमिनेशन किया गया, जिसमें उक्त सभी गांव में पड़ने वाले बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया… परिभ्रमण के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न गाँव का दौरा कर स्थानीय ग्रामीणों के साथ वार्तालाप कर क्षेत्र की जानकारी लेते हुए लोगों को आश्वस्त किया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 भय मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस दृढसंकल्पित है। पदाधिकारियों ने नागरिकों से भयमुक्त होकर आगामी लोकसभा चुनाव में भारी संख्या में भाग लेकर मतदान करने की अपील भी की। सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए लोगों से घुल मिलकर पुलिस एवं आमजनों के बीच परस्पर सहयोग की भावना विकसित करने का प्रयास भी किया। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान इलाके की समस्याओं से भी सभी पदाधिकारी को अवगत कराया गया। एरिया डोमिनेशन के तहत बच्चों से ज्ञानवर्धक कई सवाल पूछे गए व सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर उपस्थित बच्चों के बीच बिस्किट एवं ट्रॉफी के अलावे पठन पाठन, एवं खेलकूद की सामग्रियों का वितरण कर बच्चों को स्कूल जाने हेतु प्रेरित करते हुए पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच लाने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *