ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके में स्थित एसबीआई के एटीएम के नजदीक खड़े युवक ने पैसा निकालने आए व्यक्ति का शातिर अंदाज से कार्ड बदल दिया और उसके खाते से 47500 रुपए की रकम निकाल ली। पता चला है कि बिरला नगर में रहने वाले देवेंद्र सिंह किसी काम से सागर ताल रोड के पास गए थे। उन्हें पैसों की जरूरत थी ।इसलिए वे आनंद नगर मार्ग पर स्थित एसबीआई के एटीएम पर रुक गए। यहां उनको अपने कार्ड से पैसे निकालने में कुछ अड़चन महसूस हुई तो उन्होंने एटीएम के बाहर खड़े एक युवक को मदद के लिए बुलाया। इस युवक ने शातिराना ढंग से देवेंद्र सिंह का एटीएम बदलकर उन्हें दूसरा कार्ड थमा दिया। बाद में युवक ने इस व्यक्ति से कहा कि आपका एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा है। देवेंद्र सिंह वहां से चले गए लेकिन जब वह अपने घर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर पैसे निकालने के मैसेज आने लगे। पता चला कि 6 बार में उसी युवक ने कार्ड से 47 हजार रुपए से ज्यादा की रकम निकाल ली थी ।किसी तरह इस बुजुर्ग ने अपना कार्ड को ब्लॉक कराया और पुलिस थाना बहोडा़पुर में इसकी शिकायत दर्ज कराई ।पुलिस ने देवेंद्र सिंह की फरियाद पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल युवक के सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे हैं। खास बात यह है कि अज्ञात बदमाश इसी तरह की घटनाओं में लिप्त हो सकता है क्योंकि उसने मास्क लगा रखा था जिससे उसकी पहचान नहीं हो सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Posted inMadhya Pradesh