गोवा में अपने मासूम बेटे का कत्ल करने वाली कातिल मां सूचना सेठ का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है.अब सूचना सेठ की दिमागी हालत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. क्या वाकई सूचना सेठ को दिमागी बीमारी है? क्या बीमारी के चलते ही उसके हाथों कत्ल हुआ? अब अदालत में सूचना के वकीलों ने उसकी मेंटल असेसटमेंट रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए हैं. और फिर से उसकी मानसिक जांच की मांग की है
Posted inNational
पणजी – कत्ल खुदकुशी की कोशिश और चकमा…
