न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आठ दिनों से शंभू और खनौरी-दातासिंह वाला बॉर्डर डटे किसानों का दिल्ली कूच फिलहाल टल गया है। आज भाकियू चढूनी गुट हरियाणा में दो घंटे दोपहर 12 से दो बजे तक सड़कें जाम कर विरोध प्रदर्शन करेगा। आज एसकेएम की बैठक- राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज किसानों के विरोध प्रदर्शन, पंजाब की सीमाओं पर हो रही घटनाओं और एमएसपी पर कानून को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक है। प्रदेश में मिला जुला दिखा रोड जाम का असर हरियाणा के किसानों ने आज दो घंटे के लिए सड़कों को जाम रखा। इस दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए और पंजाब के युवा किसान की मौत पर भड़के किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
Posted inNational