गुरुवार को प्रखंड सभागार देवीपुर में आगामी 2023-24 हेतु जीपीडीपी (सबकी योजना सबका विकास) के तहत ग्राम पंचायत सहज करता दल बैच 2 का प्रशिक्षण शुरू किया गया । यह प्रशिक्षण तीन दिन तक चलेगा । इस प्रशिक्षण में कुल 5 पंचायत ( अमडीहा, बरवा, मानपुर, राजपुरा, महुआटांड़ और टटकियों) के ग्राम पंचायत सहज कर्ता दल उपस्थित हुए जिसमें उनको ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम में विकास योजनाओं का चयन करने एवं चयनित ग्राम पंचायत के लिए मजबूत आधारभूत बुनियादी ढांचा आधारित योजनाओं का चयन कर अपने पंचायत को आत्मनिर्भर बनाना है आज के प्रशिक्षण का थीम 6 सिक्स था जिसमें संबंधित पंचायत के द्वारा अपने पंचायत को बुनियादी ढांचा में आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई एवं प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में प्रखंड समन्वयक पंचायती राज, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, फील्ड थेमेटिक कोऑर्डिनेटर जेएसएलपीएस, सीएसओ के प्रतिनिधि सुनीत आनंद और विभिन्न पंचायत के सहज करता दल ने भाग लिया
Posted inJharkhand