बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में हंगामे और नारेबाजी किए जाने पर विपक्षी विधायकों पर भड़क गए. नीतीश ने कहा, आप मेरे लिए मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं और हम आपको जिंदाबाद कहते हैं। बाहर भी यही बोल रहे हैं. जितनी बार मुर्दाबाद लगाना हो, लगाइए।हम आप सबको जिंदाबाद कहेंगे। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के विधानसभा में एंट्री करते ही आरजेडी विधायक मुकेश रौशन समेत अन्य ने नारेबाजी शुरू कर दी. रौशन ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस पर नीतीश कुमार रुके और फिर कहा, जो मुर्दाबाद बोल रहे हैं, उनको हमारा जिंदाबाद है. नीतीश कुमार ने कहा, जिंदा रहिए और हमको मुर्दा कहते रहिए। जितना मुर्दा करते रहिएगा, उतना ही खत्म हो जाइएगा. आप लोग बहुत कम संख्या में अगली बार आइएगा. एक सीट भी नहीं मिलेगी. ये हाल जान लीजिए. खूब लगाओ नारा. नीतीश ने कहा, हम इसलिए कह रहे हैं कि जिंदाबाद और घर में रहिएगा। यहां आने की जरूरत नहीं है। सारा काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है।