खेलो इंडिया के चौथे संस्करण की शुरुआत के साथ कश्मीर घाटी में प्रसिद्ध शीतकालीन सीकिंग गुलमर्ग एक बार फिर से गुलजार हो गया है. स्नोबोर्डिंग, अल्पाइन स्की, नॉर्डिक स्की और स्नो माउंटेनियरिंग सहित कई विभिन्न शीतकालीन खेल आयोजनों में लगभग 800 एथलीट, अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया. बताया जा रहा है, कि रंगारंग कार्यक्रम में एलजी मनोज सिन्हा ने खेलों का उद्घाटन किया. गुलमर्ग से बेहतरीन जगह विंटर खेलों के लिए कोई नहीं है. यहां की स्लोप्स और पावेदर बहुत मशहूर हैं और कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी यहां से निकले हैं. सरकार बहुत कुछ कर रही हैं अगर थोड़ा और काम किया जाए तो यहां अंतर्राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिता हो सकती है. कुछ समय पहले बर्फ ना होने के वजह से एथलीट, प्रशासन और स्थानीय लोग निराश थे. यहां तक कि इस बार 4 फरवरी को खेलों इंडिया खेलों को स्थगित करना पड़ा मगर फरवरी में कुदरत मेहरबान हुई और कश्मीर में जम कर बर्फबारी हुई. गुलमर्ग में करीबन 5 फीट बर्फ जमी हुई है. इसके बाद ही प्रशासन ने इन खेलों को शुरू किया.
Posted inNational