गुजरात का कच्छ जिला जैव विविधताओं से भरा है. यहां हजारों साल पुरानी सभ्यताओं के अवशेष मिल चुके हैं. फिलहाल हजारों साल पुराने हड़प्पा सभ्यता के अवशेष ने सभी को हैरान कर दिया है. हड़प्पा काल के धोलावीरा विश्व धरोहर स्थल से 50 km दूर लोद्राणी गांव में पता चला कि यहां सोना छिपा है. इसी उम्मीद में पांच साल पहले गांव के कुछ लोग सोना खोजने निकल गए. सोने के लिए खनन भी किया. पर उस समय वहां उन्हें सोना तो नहीं लेकिन हड़प्पा सभ्यता की एक किलाबंद बस्ती मिली.
Posted inNational