मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि भभुआ शहर शहर में संस्थान के द्वारा शुरू किया गया है। पढ़ाई छात्र-छात्राएं कर सकते हैं जिसका B.N.R.C पटना व RECOGNIZATION बिहार हेल्थ विभाग पटना अधिकृत है। जिला परिषद सदस्य ने कहा कि मैं यहां आया हूं उद्घाटन करने के लिए छात्र-छात्राओं का बेहतर भविष्य बने इसके लिए हर तरह से प्रयासरत रहते हैं हम लोग ज्यादा से ज्यादा छात्र और छात्राएं मेडिकल कोर्स करें और देश के लिए अपना योगदान दे और जन सेवा की भावना से कार्य करें व जनता की सेवा करें मेडिकल की पढ़ाई कर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चो को हर तरह से सहायता किया जाएगा सरकार के द्वारा जो मिलने वाली सहायता राशि विद्यार्थियों को जो छात्रवृत्ति मिलती है उसमें भी जिला परिषाद अधिकारियों से बात कर के आवंटित राशि का मुहैया करा दिया जाएगा इस मौके पर संतोष राम , कृष्णानंद सिंह,किशोर सिंह, अकलू राम, सुभाष यादव, भोलू यादव,लव पटेल सहित सैकड़ो छात्र एवं छात्राएं के साथ-साथ अभिभावक मौजूद रहे। बाईट—: लल्लू पटेल
Posted inBihar