केंद्र सरकार का प्रस्ताव ठुकराने के बाद पंजाब के किसानों ने कूच करने की तैयारी मंगलवार को ही कर ली। किसानों ने 21 फरवरी को 11 बजे कूच करने की चेतावनी दी है। जीटी रोड पर अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत में दिल्ली के सिंघु बार्डर पर लगाए गए 40 लेयर बैरिकेड्स को तोड़ने के लिए शंभू बॉर्डर पर पोकलेन, हाईड्रा और जेसीबी भी बुला ली। जींद और कैथल के बॉर्डर पर भी मजबूत बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही सड़कों को गहराई तक खोद दिया गया है। दूसरी ओर, सिंघु बार्डर पर दिल्ली पुलिस समेत अन्य सभी जिलों की सीमाओं में करीब पांच हजार पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात कर दिए गए हैं। हजारों मिट्टी के कट्टे ट्रैक्टर-ट्रालियों में लादे गए हैं। इन्हें सड़क पर बिछाई कीलों की लेयर के ऊपर डालकर और घग्गर नदी डालकर आगे बढ़ने की रणनीति किसानों ने बनाई है।