प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार, 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर (PM Modi in Jammu Kashmir) के लोगों को 32 हजार करोड़ रूपये की सौगात दी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में विशाल रैली को संबोधित किया. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मंच पर मौजूद थें. पीएम मोदी ने कहा कि अब जम्मू कश्मीर, एक संतुलित विकास की ओर बढ़ रहा है. अब प्रदेश का कोई इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार प्रदेश को विकसित बनाने के लिए गरीब, किसान, युवाशक्ति और नारीशक्ति पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है. जम्मू-कश्मीर से बताया 40 साल का नाता सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अपना 40 साल पुराना नाता बताया. कहा, “मेरा यहां से 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता रहा है. बहुत कार्यक्रम किए हैं, बहुत बार आया हूं.जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्यार हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है.” उन्होने कहा, “370 की ताकत देखिए, 370 (Article 370) जाने के कारण आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि अगले चुनाव में बीजेपी को 370 दीजिए और NDA को 400 पार कर दीजिए. पीएम मोदी ने कहा कि अब प्रदेश का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे.