लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने भाजपा को 370 प्लस सीटें जीताने का लक्ष्य रखा है। पीएम के इस लक्ष्य को लेकर पार्टी भी एक्टिव मोड में आ चुकी है। पार्टी ने कई नए दलों को अपने साथ जोड़ा है। इस बीच भाजपा अब एनडीए का कुनबा और बड़ा करने की कोशिश में है। दरअसल, भाजपा दूसरे सबसे बड़े लोकसभा सीटों वाले राज्य महाराष्ट्र (Maharashta Politics) में अपनी नजर गड़ाए बैठी है। सीएम शिंदे और अजित पवार के बाद अब राज ठाकरे को एनडीए का हिस्सा बनाने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर राज्य में अटकलें तेज हैं।