विभावि (विनोबा भावे विश्वविद्यालय) को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा योजना अभियान पीएम-उषा के तहत 100 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है। देश के 78 विश्वविद्यालयों को इस योजना के लिए प्रथम चरण में नामांकित किया गया है। इनमें झारखंड से तीन विश्वविद्यालय शामिल हैं। नीलांबर और पीतांबर विश्वविद्यालय को करीब 20 करोड़ का अनुदान मिला है। राज्य में सबसे अधिक अनुदान विभावि को मिला है। इस बाबत रविवार को वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक हुई थी।