प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज दूसरे राज्यों को भी सीखना चाहिए कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए किस तरह के प्रयास करते हैं। मोदी जी ने कहा कि मुझे यूपी के समर्थ और डबल इंजन सरकार के परिश्रम पर पूरा विश्वास है। मैं योगी जी को विशेष बधाई देता हूं। हर हिंदुस्तानी को गर्व होता है कि यूपी ने ठान लिया है कि वह एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा। उन्होंने कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों से कहूंगा की राजनीति छोड़िए और यूपी से सीखे। आप कितने ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी अपने राज्य को बनाएंगे ? यह संकल्प करके मैदान में आइए। देश तभी आगे बढ़ेगा जब यूपी की तरह हर राज्य बड़े सपने और संकल्प लेकर चल पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के चौथे संस्करण के उद्घाटन समारोह के दौरान यह बात कहीं। मोदी जी ने रिमोट का बटन दबाकर 10 लाख करोड रुपए से अधिक की 14000 से ज्यादा परियोजनाओं का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने चलचित्र के माध्यम से बदलते उत्तर प्रदेश की झलक भी देखी।
Posted inNational uttarpradesh