दहल उठा फिर से हिंदुस्तान अंकिता के चीत्कार से क्या मिलेगा उसे इंसाफ हमारे देश की न्याय व्यवस्था से या फिर गुम हो जाएगी इंसाफ की मांग इन बहरीराजनीतिज्ञों की गलियों में? जी हां घटना झारखंड के दुमका जिले की जरूआ डीह थाना छेत्र की है जहां दिनांक 23 अगस्त 2022 की है।सुबह के 4 बजे थे 12वी कच्छा की छात्रा, संजीव सिंह पुत्री अंकिता सिंहअपने कमरे में सो रही थी शाहरुख नमक एक लड़के ने खिड़की से पेट्रोल डाल कर उसे जला दिया । अंकिता को पहले दुमका और फिर बाद में रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पांच दिनो तक संघर्ष करने के बाद उसकी मृत्यु हो गई। पूरा देश इस समय उसके मृत्यु से सदमे में है । बड़े बड़े नेता , पत्रकार , प्रशासनिक अधिकारी अंकिता के घर जा कर न्याय दिलाने का आश्वासन लगातार दे रहे हैं शाहरुख और उसके साथी छोटू खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसे में न्यूज़ इंडिया 24की टीम भी वहा पहुंच कर अंकिता आई घरवालों को सांत्वना दी।संकट के इस घड़ी में न्यूज़ इंडिया 24 की टीम अंकिता के घर वालो के साथ खड़ी है प्रस्तुत है कैमरा मैन बबलू कुमार के साथ पंकज सिन्हा की यह रिपोर्ट
Posted inJharkhand