प्रदीप बनर्जी (मुकुल बनर्जी) स्मृति संरक्षण समिति ने जामुड़िया पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस जामुड़िया दो के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप बनर्जी (मुकुल बनर्जी) की याद मे स्मरण सभा का आयोजन किया। प्रदीप बनर्जी (मुकुल बनर्जी) का 18 फरवरी, 2020 को निधन हो गया। इसके बाद उनके समर्थकों ने उनके याद मे प्रदीप बनर्जी(मुकुल बनर्जी) स्मारक समिति का गठन किया और उनके आदर्शों पर चलते हुए लोगों की सेवा किया. रविवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र ब्लॉक दो स्थित केंदा फुटबॉल ग्राउंड उनकी स्मरण सभा के अलावा उनके घर के सामने मुकुल बनर्जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।इस मूर्ति का अनावरण आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, वी शिवदासन (दासू) ने संयुक्त रूप से किया। इस श्रद्धांजलि सभा के मंच से क्षेत्र के 500 लोगों को कम्बल दिये गये तथा क्षेत्र के लोगों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गयी.साथ ही इस मंच से क्षेत्र के बुजुर्गों को सम्मान भी किया गया.मौके पर हरेराम सिंह,अभिजीत घटक, वी शिवदासन (दासू) के अलावा वर्तमान जिला परिषद सदस्य प्रदीप बनर्जी की पत्नी पुतुल बनर्जी, जिला परिषद के उपाध्याय बिष्णुदेव नुनिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य, वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, सुब्रत अधिकारी, प्रसेनजीत बनर्जी, संदीप बनर्जी, देबाशीष चटर्जी, जगन्नाथ सेठ, जयंत बनर्जी, दिनेश चक्रवर्ती, असित मंडल, लालटू काजी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.इस मौके पर स्वर्गीय मुकुल बनर्जी की पत्नी पुतुल बनर्जी ने कहा कि उनके पति के जाने का दुख उनको पूरी जीवन रहेगी लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि पार्टी के बड़े से बड़े नेता से लेकर एक कार्यकर्ता तक सब ने उनको याद रखा है और उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि उनकी याद में जो समिति बनाई गई है वह समिति उनके आदर्शों पर चलते हुए इसी तरह से समाज के लिए कार्य करती रहेगी वही स्वर्गीय मुकुल बनर्जी के छोटे भाई संदीप बनर्जी ने कहा कि उनकी याद में आज उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया.इस मौके जरूरतमंदों को कंबल वितरण एवं भोजन कराया गया आगे उन्होंने कहां कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी याद में इस तरह के सामाजिक कार्य किया जा रहा हैं उनको पूरा आशा है कि यह कार्य आगे भी जारी रहेंगे।
Posted inWEST BENGAL