रविवार को सैकड़ो फोर व्हीलर टू व्हीलर वाहन से हजारों भक्त भगवानपुर के रास्ते भभुआ एकता चौक होते हुए चैनपुर हरसू ब्रह्म धाम रवाना हुआ इस शोभा यात्रा में पूर्व खनन मंत्री बृज किशोर बिंद, सोनू पांडे, राजा बाबू उर्फ राजू पांडे अन्नू पांडे, अशोक पांडे उर्फ मुन्ना, बबलू तिवारी नगर अध्यक्ष भभुआ , पिंटू तिवारी पूर्व मुखिया, अरविंद तिवारी, लकी तिवारी, अनुज तिवारी, पुष्कर पांडे, अमन मिश्रा, गुड्डू चौबे पैक्स अध्यक्ष के साथ ही साथ सैकड़ो युवा मौजूद रहे शोभा यात्रा में सबसे खास और आकर्षक चीज देखा गया कि पड़ोसी जिला रोहतास से चलकर रमेश टाइगर के साथ सैकड़ो युवा नौजवान इस शोभा यात्रा में शामिल हुए वहीं अगर बात करें भगवानपुर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष उपेंद्र पांडे का तो श्री पांडे का नजर इस शोभा यात्रा पर बनी हुई थी ताकि इस शोभायात्रा में सम्मिलित होने वाले सभी भक्तों को किसी प्रकार का कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े मुखिया संघ अध्यक्ष उपेंद्र पांडे द्वारा सभी भक्तों को पीला कलर के गमछी व दुपट्टे से पगड़ी बांधकर भस्मी लगाकर प्रसाद वितरण करवाया गया. सभी भक्त श्री हरसू ब्रह्म भक्ति में खूब लीन रहे हरसू ब्रह्म की जयकार से पूरे शहर गूंजमान हो उठा. इस सोभा यात्रा को देखने के लिए घर के दरवाजे और छत के ऊपर से नई नवेली दुल्हन भी अपने आप को नहीं रोक पाई। रविवार को कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड में अवस्थित हरसू ब्रह्म बाबा के जन्मोत्सव के मौके पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया था। साथ ही रविवार की रात बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई जगह से आए कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों से कार्यक्रम में समा बांध दिया और श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। समिति के सदस्यों द्वारा हरसूब्रह्म बाबा के जन्मोत्सव को लेकर सभी तैयारी पूरी की गई थी। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। परिसर के साफ सफाई की गई थी। रंग-बिरंगे लाइट झालर लगाई गई थी। वहीं रविवार की सुबह से लेकर देर रात तक बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत बिहार के कई जिलों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और बाबा का जन्म उत्सव मनाते हुए पूजा अर्चना किया।
Posted inBihar