संस्कृति और विरासत के उत्सव “खजुराहो नृत्य समारोह- 2024” का शुभारंभ मंगलवार से होगा। विश्व धरोहर स्थल खजुराहो की धरती एक बार फिर शास्त्रीय नृत्य की गरिमामय प्रस्तुतियों से गुंजायमान होगा। इस समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस सात दिवसीय समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। बता दें 1975 में खजुराहो नृत्य महोत्सव शुरू हुआ था। इस साल अपना स्वर्णजयंती मनाई जा रही है। इस उपलब्धि को खास और यादगार बनाने के लिए संस्कृति विभाग की ओर से कथक कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन कथक नृत्य के 1500 से 1800 कलाकार सामूहिक नृत्य ‘‘कथक कुंभ’’ प्रस्तुत कर ‘विश्व रिकॉर्ड’ बनाएंगे। संस्कृति विभाग द्वारा उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, भोपाल के माध्यम से खजुराहो में हर साल खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की सहभागिता से किया जाता है। पश्चिमी मंदिर समूह परिसर के अंदर चंदेलकालीन कंदारिया महादेव मंदिर और देवी जगदंबा मंदिर के मध्य विशाल मुक्ताकाशी मंच पर यह उत्सव 26 फरवरी तक आयोजित होगा।
Posted inNational