प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर होंगे।इस दौरान वह संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर (Shri Kalki Dham Temple) की आधारशिला रखेंगे और वहां एक सभा को संबोधित करेंगे। मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। आचार्य को पिछले दिनों पीएम मोदी से मिलने और उन्हें आधारशिला के लिए बुलाने से कुछ दिनों बाद कांग्रेस ने ‘पार्टी विरोधी बयानबाजी’ का आरोप लगाते हुए निकाल दिया था। उद्घाटन कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और अन्य सम्मानित व्यक्ति शामिल होंगे। श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी, दोपहर लगभग 1:45 बजे उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UPGIS 2023) के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की 14 हजार परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि ये परियोजनाएं मैन्युफैक्चरिंग, रीन्यूएबल एनर्जी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और आईटी-सक्षम सेवाओं, फूड प्रोसेसिंग, हाउसिंग और रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी और मनोरंजन, शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित है। इस कार्यक्रम में उद्योगपतियों, टॉप ग्लोबल और इंडियन कंपनियों के प्रतिनिधियों, राजदूतों और उच्चायुक्तों और अन्य खास मेहमानों सहित लगभग पांच हजार लोग शामिल होंगे।
Posted inNational