उत्तराखंड में देर शाम आज फिर मौसम ने करवट बदली। गंगोत्री धाम में हल्की बर्फबारी हुई। वहीं, यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल घाटी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी देर रात्री तक बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। मौसम को देखते हुए डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट गरहने के निर्देश दिए हैं। गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित संतोष सेमवाल ने बताया कि सुबह से ही गंगोत्री धाम में बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद हल्की बर्फबारी शुरू हुई। वहीं यमुनोत्री धाम में भी हल्की बर्फबारी जारी है। उधर, निचले इलाकों में भी बादल छाने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड बढ़ गई है।
Posted inNational uttarpradesh