नासा ने अमेरिका के डेथ वैली में बनी एक अस्थायी झील की तस्वीर शेयर की, जो चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, डेथ वैली दुनिया की सबसे गर्म जगहों में से एक है और वहां पर अस्थायी झील का होना अपने आप में बेहद रोचक है। डेथ वैली की यह अस्थायी झील अगस्त 2023 में हिलैरी नामक तूफान के बाद बनी और समय के साथ धीरे-धीरे सिकुड़ती रही, लेकिन पतझड़ और सर्दियों के बावजूद यह सूखी नहीं और फरवरी 2024 में हुई बारिश की वजह से यह फिर से भर गई। NASA ने शेयर की तस्वीर नासा ने डेथ वैली की एक अस्थायी झील की तीन तस्वीरों के एक कोलाज को ‘एक्स’ पर शेयर किया। यह तस्वीरें 5 जुलाई, 2023, 30 अगस्त, 2023 और 14 फरवरी, 2024 की हैं, जिसमें पानी के स्तर को देखा जा सकता है।
Posted inNational