जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंण्ड क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के दिग्घी गांव के लोगो ने मुखिया शीला देवी के खिलाफ लिखित शिकायत झारखंड सरकार के द्वारा संचालित गरीबों का महत्वकांक्षी आबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठाकुरगंगटी प्रखंड के दिग्धी पंचायत के मुखिया और ग्राम सेवक द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चले की पीड़ित दो दर्जन से अधिक लोगों ने एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है मालूम हो कि ठाकुरगंगटी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया आवेदन पर पीड़ित व्यक्तियों ने कई संगीन आरोप लगाया है। हालांकि सरकार उक्त योजना को पारदर्शिता और बिना कोई रिश्वत और बिना कोई परेशानी के आबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने का जनता से दावा किया जा रहा है। लेकिन सरकार की तमाम दावे उक्त आरोप से सभी आदेश विफल साबित हो रही है हालांकि इधर ग्रामीणों के द्वारा विकास पदाधिकारी को आवेदन सौपने के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। बीडीओ ने पीड़ित व्यक्तियों को आश्वासन देते हुए भरोसा दिलाया है कि दोषी के विरुद्ध आवश्य कार्रवाई होगी। क्या कहते है बीडीओ इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल ने मीडिया को बताया कि दिग्धी गांव के ग्रामीणों से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है जल्द ही मामले का जांच कर लिया जाएगा और दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। वरीय अधिकारी को पत्राचार भी किया जाएगा
Posted inJharkhand