मुंगेर – डीलर का बेटा कॉम्पिटेटिव एक्जाम पास कर विधानसभा सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद पर हुए चयनित

बिहार विधानसभा सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए विधान परिषद ने पूरे देशभर में 33 पदों की चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन मंगाई थी। जिसमें मुंगेर के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पुत्र सनी सिंह ने पहले ही प्रयास में कॉम्पिटेटिव एक्जाम पास कर विधानसभा सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद पर चयनित हुए हैं। उनके घर आगमन पर उनके परिवार जनों ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया साथ ही उन्होंने बताते हुए कहा 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में पीटी, मेंस होने के बाद इंटरव्यू कॉल नहीं आया। फिर भी हार नहीं माना इसके उपरांत बीपीएससी टेन प्लस नियोजन प्रक्रिया में चंद्रपुरा हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर भी चयनित हुए, फिर जाकर देश भर में 33 पदों के लिए विधान परिषद से निकले बहाली में कॉम्पिटेटिव एक्जाम पास कर इन्होंने सफलता का परचम लहराया। जिसके लिए घर पहुंचने पर उन्हें बधाई देने का परिवारजनों और मित्र गण का ताता लग रहा। सन्नी सिंह की प्रारंभिक शिक्षा एक से पांच तक देवघर से होने के उपरांत ज्ञान निकेतन पटना से माध्यमिक पढ़ाई पूरी की, स्नातक की शिक्षा इन्होने आरड एंड डीजे कॉलेज मुंगेर से पुरी की इसके बाद एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस की तैयारी के लिए दिल्ली प्रस्थान कर गए, कोरोना महामारी काल के दौरान वापस पटना में आकर तैयारी में ललगे रहे और अंत में जाकर अपने सफलता का परचम विधानसभा सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद पर चयनित होकर लहराया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *