भारतीय महिला बाद बैडमिंटन टीम ने रोमांचक सेमीफाइनल में दो बार की पूर्व चैम्पियन जापान को 3-2 से हराकर पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. इससे देश की पहला गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदें जगी हैं तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की दुनिया की 23वें नंबर की जोड़ी ने पहला डबल्स जीता. इसके बाद दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी अस्मिता चालिहा ने दूसरा सिंगल्स अपने नाम किया, जबकि 17 वर्षीय अनमोल खरब ने निर्णायक सिंगल जीतकर भारत को खिताबी भिड़ंत तक पहुंचाया. भारतीय महिला टीम अब रविवार को फाइनल में थाईलैंड से चैंपियनशिप मैच में सामना करेगी.