सिद्धार्थनगर
नियामतुल्लाह की रिपोर्ट
घड़ियाल के बाहर आने से मचा हड़कम्प
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
सिद्धार्थनगर जिले के बिथरिया गाँव के पास सरयू नहर में मछली पकड़ने के दौरान घड़ियाल फंसकर बाहर आ गया । जिससे हड़कम्प मच गया । तत्काल ही इस बात की जानकारी वन विभाग को दी गई। इस दौरान ग्रामीणों ने इसे रस्सी से बांध दिया जिससे यह किसी को नुकसान न पहुचा सके। हलाकि बाद में वन विभाग की टीम ने घड़ियाल का मेडिकल चेकअप कराकर नदी में छोड़ दिया गया । इस मामले की जानकारी देते हुए सिद्धार्थनगर जिले के उप प्रभागीय वन अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह डुमरियागंज क्षेत्र के बिथारिया गाँव मे ग्रामीणों ने एक घड़ियाल को बांध रखा है। इसकी जानकारी होते ही तत्काल विभाग के रेंजर वंहा पहुचे और घड़ियाल का मेडिकल चेकअप कराया। इसके बाद उसे राप्ती नदी में छोड़ दिया गया। सरयू नहर में मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राप्ती नदी से सरयू नहर जुड़ी है । इसी से कभी कभी यह आ जाते है।