भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत शनिवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के साथ हुई। इस बैठक के जरिए भाजपा ने साफ संदेश दिया कि आगामी आम चुनाव में 370 सीटें जीतने का लक्ष्य सिर्फ आंकड़ा नहीं है, बल्कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि होगी। इस सम्मेलन में भाजपा ने अपना राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया। जिसमें नरेंद्र मोदी सरकार के बीते दस वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया गया है। इनमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करना, अयोध्या में राम मंदिर और प्रधानमंत्री की गारंटी का जिक्र किया गया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि एक सक्षम और सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरकर आई है।