जामुड़िया थाना की ओर से शनिवार को थाना परिसर में 50 जरूरत मंदों के बीच धुआ विहीन चुल्हा प्रदान किया गया। चुल्हा मिलने पर सभी लोगों में एक खुशी का माहौल बना हुआ था इस मौके पर जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी मेजों बाबु सुभाष बंधोपाध्याय एसआई मिहिर कुमार दे एएसआई सैकत धीवर उपस्थित थे। इस मौके पर जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पूरे राज्य में प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं किसी के तहत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी 17 थानों की तरफ से यह धुंआ विहीन चुल्हा प्रदान करने की परियोजना शुरू की गई है कई थानों में परियोजना लागू भी कर दी गई है आज जामुड़िया थाना की तरफ से 50 जरूरतमंद परिवारों को यह धुंआ विहीन चुल्हा दि जा रही है उन्होंने बताया कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह विशेष परियोजना शुरू की गई है जिसके तहत पहले उन परिवारों के बारे में जानकारी हासिल की गई जिनको यह प्रदान करना बेहद जरूरी है क्योंकि उनकी आर्थिक अवस्था ऐसी नहीं है कि वह यह उपलब्ध कर सके ऐसे परिवारों की सूची बनाकर आज उनको यह चुल्हा प्रदान किया जा रहा है।
Posted inWEST BENGAL