भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट करके एक विशेष उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने स्टोक्स को आउट करते ही भारत में अपना 200वां टेस्ट शिकार किया। जडेजा भारत की धरती पर 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बने। जडेजा ने राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद बेन स्टोक्स को लांग ऑन पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। जडेजा से पहले अनिल कुंबले (350), रविचंद्रन अश्विन (347), हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) भारत में 200 या ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके हैं। जडेजा ने स्टोक्स के बाद टॉम हार्टली को अपना 201वां शिकार बनाया। वैसे, जडेजा के टेस्ट करियर पर गौर करें तो यह उनके करियर का 282वां विकेट रहा। जडेजा बल्ले से टेस्ट में उपयोगी योगदान दे चुके हैं और खुद को एक बेहतर ऑलराउंडर साबित किया। 70 टेस्ट में जडेजा ने 3005 रन बनाए।