शंभू बॉर्डर पर पिछले पांच दिन से किसान आंदोलन जारी है। पंजाब के हजारों किसान अलग-अलग शहरों व गांवों से पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर आकर डट गए हैं। केंद्र के साथ तीन दौर की वार्ता बेनतीजा रही है। रविवार को चौथे दौर की बातचीत पर सभी की नजरें टिकी हैं। इस बीच शंभू पर एक अस्थायी शहर बस गया है। किसानों ने अपना आशियाना ट्रैक्टर-ट्रालियों व खुले आसमान को बना लिया है। हर ट्रैक्टर ट्राली के पास गैस सिलेंडर चूल्हे के साथ राशन की भी व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग के पांच किलोमीटर एरिया में अस्थायी तौर पर नगर बसाया गया है। किसानों के लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई है। किसान सड़क पर ही नहाकर अपनी-अपनी ट्राली में तैयार होकर धरने में शामिल हो रहे हैं।
Posted inNational