दिल्ली के अलीपुर के पेंट फैक्टरी में आग लगने के बाद समय से दमकल की मदद मिल जाती तो बच सकती थी लोगों की जान। स्थानीय लोगों ने इस मामले में अहम खुलासा किया है। उनका कहना है कि फैक्टरी में शाम 5.25 बजे में नहीं बल्कि चार बजे आग लगी थी। लेकिन फैक्टरी के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की और करीब डेढ़ घंटे तक दमकल विभाग को घटना की जानकारी नहीं दी। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में फैक्टरी होने की वजह से सूचना मिलने के बाद भी गाड़ियों को पहुंचने में देर हुई। तब तक आग ने विकराल रूप लेकर 11 लोगों की जिंदगी को छिन लिया।
दिल्ली – लोगों का खुलासा, वक्त रहते हो जाता बस एक ये काम तो बच सकती थी 11 जान बर्बादी की तस्वीरें
