गत 30 दिसंबर से रूस यूक्रेन पर कम से कम 24 उत्तर कोरियाई बैलेस्टिक मिसाइल दाग चुका है। हालांकि मिसाइलें अपने संबंधित सैन्य लक्ष्य चूक गईं और कम से कम 14 नागरिकों की जान चली गई। क्रेमलिन ने उत्तर कोरियाई निर्मित मिसाइलों व गोला-बारूद का इस्तेमाल करने से न तो इन्कार किया है और न ही पुष्टि की है। यूक्रेन के अभियोजक जनरल एंड्री कोस्टिन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बैलेस्टिक मिसाइलें उत्तर कोरिया की केएन-23/24 श्रृंखला की थी और हवाई हमलों के लिए रूस इन नई मिसाइलों का उपयोग कर रहा है। कीव में पत्रकारों से बातचीत में कोस्टिन ने कहा कि 24 में से महज दो अपेक्षाकृत सटीक थीं। इनमें से एक ने तेल रिफाइनरी ओर एक ने हवाई क्षेत्र को निशाना बनाया।
Posted inNational