ग्वालियर मध्यप्रदेश
विक्की शर्मा की रिपोर्ट
श्री गणेश महोत्सव की हुई शुरुआत
गणेश मंदिरों की आकर्षक रूप से की गई साज-सज्जा
ग्वालियर रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश महोत्सव की बुधवार से शुरुआत हो चुकी है। शहर के सभी गणेश मंदिरों को आकर्षक और विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया है। शहर के करीब 350 साल पुराने शिंदे की छावनी स्थित भगवान गणेश के मंदिर जोकि अर्जी वाले बाबा के नाम से जाना जाता है। बता दे की यह पर 10 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है ।यहां बुधवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी ।अमूमन बुधवार को यहां भगवान गणेश का विशेष दिन होने के कारण वैसे भी भक्तों का जमावड़ा रहता है लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर इस मंदिर पर कहीं ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई अर्जी वाले गणेश जी के मंदिर के पीछे दिलचस्प मान्यता है यहां आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि अरजी वाले गणेश जी पर अपनी किसी भी समस्या को लेकर भगवान के सामने सच्चे मन से अरजी लगाने पर वह जरूर पूरी होती है शहर के मुख्य और व्यस्त मार्ग शिंदे की छावनी पर स्थित इस मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से आवागमन भी प्रभावित होता है इसलिए यहां पुलिस व्यवस्था भी लगाई गई है ।भगवान श्री गणेश को उनके पसंदीदा मोदक के लड्डुओं का भोग लगाया गया है। मंदिर के महंत का कहना है कि यहां 10 दिन धार्मिक आयोजन होंगे ।रोज भगवान को अलग-अलग प्रकार का भोग लगाया जाएगा और नौवें दिन यहां विशाल भंडारे का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं का कहना है कि उनकी भगवान गणेश के प्रति गहरी आस्था है ।उन्हें हर संकट से बचाने में भगवान गणेश जी का आशीर्वाद ही उनके साथ रहता है ।