जी हां लोयाबाद प्रीमियर लीग जिसका आयोजन 22 फरवरी से लोयाबाद अस्पताल के ठीक बगल वाले मैदान में होना है इन दिनों सुर्खियों में है। एल पी एल के सभी मैच डे नाइट खेले जायेंगे पूर्व में क्रिकेटर रहे अलग अलग व्यवसाय के लोगो ने इस आयोजन का जिम्मा लिया है। इसी सन्दर्भ में, आज दिनांक 16फरवरी दिन शुक्रवार को धनबाद के नावां डीह स्थित एक रेस्टोरेंट में खिलाड़ियों की नीलामी काफी जोश खरोश के साथ शुरू हुई। जिसमे दीपक राम सबसे महंगे बिकने वाले बल्लेबाज और चंदन गेंदबाज रहें ।पूर्व खिलाड़ियों वा व्यवसायों ने लगाई बोली और स्थानीय खिलाड़ियों को दिया मौका । 22 फरवरी से एक मार्च तक चलने वाले एल पी एल में पुरस्कारों की भी जम कर वारिश होगी। एक मार्च को होगा फाइनल मुकाबला जिसमे विजेता को नगद पुरस्कार 51 हजार रुपए के साथ साथ आकर्षक ट्रॉफी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त रनर अप टीम ,और प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए भी आकर्षक इनाम और ट्रॉफी रखे गए हैं। लोया बाद में जमेगा क्रिकेट का रंग दर्शकों का भी होगा भरपूर मनोरंजन और उभर कर सामने आएंगे नई प्रतिभाएं। आयोजनकर्ताओं ने मीडिया को बताया की खेल को प्रोत्साहन देना खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना ही टूर्नामेंट का उद्देश्य है। लोयाबादअस्पताल के बगल वाले प्लेग्राउंड में कुल 32 मैचे खेली जाएंगी 22 फरवरी से एक मार्च तक चलने वाली इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच एक मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले आठ टीमें इस प्रकार हैं 1 कनकनी सनराइजर 2 हॉस्पिटल हीरोस 3 लोयाबाद 6no, लायंस 4 20 बुल्स 5 सेंद्रा सिक्सर 6 बांस जोड़ा सुपर किंग 7 न्यू ड्रिप नाइट राइडर और 8 लोवाबाद 8no वॉरियर्स। सारे मैच आईपीएल के तर्ज पर होगी। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के नावाडीह से
Posted inJharkhand