भोपाल तन्वी मिश्रा की रिपोर्ट हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरतालिका तीज विधि विधान से महिलाओं ने कि पूजन अर्चना हिंदू धर्म के अनुसार हर वर्ष हरतालिका तीज पर सभी सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त करने के लिए हरतालिका तीज का उपवास कर विधि विधान से पूजन करती है । तीज के दिन महिलाओं द्वारा मिट्टी से शिव गौरा व पार्वती की प्रतिमा बनाकर पूजन कि जाती है एवं विभिन्न प्रकार के पकवानों का भोग लगाया जाता हैं । महिलाओं द्वारा उपवास् के दौरान दिन भर पानी नहीं पिया जाता, एवं पुरी रात्री जागरण किया जाता है।पूजन हेतु फलों और फूलों की पत्तियों को एकत्रित करके पूजन की सामग्री के रूप में लिया जाता है एवं भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जाता हैं। कुछ स्थानों पर सामूहिक रूप से मंदिरों में महिलाएं पूजन करती है वही कुछ महिला स्वयं ही घर मे फूलो से फुलेरा बनाकर तथा कथा का वाचन करते हुए व्रत को करती हैं।
Posted inMadhya Pradesh