किसान आंदोलन के बीच, हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर उपद्रव करने वाले लोगों के वीडियो जारी किए हैं, जिसमें कुछ लोग, पुलिस पर पथराव करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने लोगों से पथराव करने वालों की पहचान करने में मदद की अपील की है. बता दें कि हरियाणा पुलिस की तरफ से अंबाला के शंभू बॉर्डर पर हुई पत्थरबाजी के वीडियो रिलीज किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, ये वीडियो 13 और 14 फरवरी के हैं. पुलिस जब दिल्ली कूच पर अड़े किसानों को बॉर्डर पार करने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही थी तब कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस वालों पर पत्थर बरसा रहे थे.
Posted inNational