*बहराइच* उप मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधान के प्रयासों की सराहना की,पाकड़ के पौधे लगवाने का दिया निर्देश

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को बताया कि अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल परसेण्डी में वर्तमान समय में 282 गोवंश संरक्षित है। जिसमें 153 नर व 129 मादा गोवंश है। यहॉ पर पशुओं के हरे चारे के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के प्रयास व प्रेरणा से लगभग तीन हेक्टेयर क्षेत्रफल में नैपियर घास की बोआई की गई है। वर्तमान समय में यहॉ पर नैपियर घास की फसल लहलहा रही है। यहॉ पर संरक्षित गोवंशों के लिए लगभग 70 कुण्टल भूसा भी संरक्षित है। वही उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिया कि संरक्षित गोवंशों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें ताकि किसी गोवंश को कोई असुविधा न हो। साथ ही गोशाला की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर उप मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधान रियाज अहमद के प्रयासों की सराहना की तथा अपने हाथों पुष्प माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि परसेण्डी गोशाला जनपद की अन्य गोशालों के लिए उदाहरण है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले की अन्य गोशालों पर भी परसेण्डी गोशाला के अनुरूप ही सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किये जायें। वही उप मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि गो आश्रय स्थल में पशुओं को छाया उपलब्ध कराने हेतु लिए पाकड़ के पौध लगवायें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *