गिरिडीह: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार मंगलवार को छापेमारी टीम द्वारा गांडेय थाना अंतर्गत गांडेय गांव के पुनीडीह टोला से साइबर अपराध करते हुए सचिन कुमार वर्मा और मिथलेश वर्मा को अखिलेश वर्मा के घर से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों साइबर अपराधियों के पास से चार एंड्राइड मोबाइल और एक लैपटॉप भी बरामद किया गया। इसकी जानकारी न्यू समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस प्रकोष्ठ से साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम द्वारा गांडेय थाना अंतर्गत उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। इस क्रम में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साइबर डीएसपी ने बताया कि मोबाइल फोन के अवलोकन से पाया गया कि भिन्न-भिन्न ऐप के माध्यम से लगभग बीस लाख रुपए का ठगी इन साइबर अपराधियों द्वारा किया जा चुका है। जिसमें लगभग 13 लाख रुपए का ऑनलाइन ऑनलाइन डिजिटल गोल्ड खरीदा गया है। साथ ही 3 लाख का मोबाइल खरीद का प्रमाण पाया गया है। साइबर डीएसपी ने बताया कि लैपटॉप के माध्यम से अपराधियों द्वारा फर्जी लिंक बनाकर योनो एप बंद होने का मैसेज लोगों को भेजा जाता था। जिसके बाद कस्टमर का डिटेल प्राप्त कर पैसा निकाल लिया जाता था। बताया गया कि छापेमारी के क्रम में इस गिरोह में शामिल अखिलेश वर्मा सुमन कुमार शर्मा और कुंदन कुमार वर्मा भागने में सफल रहा। डीएसपी ने कहा कि जल्द ही फरार अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी दल में साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक आदिकांत महतो, सुबल कुमार, अहिल्यापुर थाना प्रभारी अनिल कुमार आदि शामिल थे। प्रेस वार्ता के दौरान साइबर इंस्पेक्टर आदिकान्त महतो समेत जवान उपस्थित थे।
Posted inJharkhand