सिद्धार्थनगर जमीन कब्जाने को लेकर पैसे के लेनदेन का पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) की बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है…वही वायरल हो रहे आडियो के मुताबिक…काम के लिए दिये पैसे के बावजूद काम ना होने पर पैसे वापसी की बात हो रही है। वही ऑडियो मौजूदा वक्त में डुमरियागंज में तैनात तत्कालीन सीओ सदर राणा महेंद्र प्रताप का बताया जा रहा है। वही यह वायरल आडियो बेहतर पुलिसिंग,मित्र पुलिस के खोखले सरकार के दावे की पोल खोल रहा है।साथ ही डुमारियागंज में तैनात सीओ राणा महेन्द्र प्रताप के जमीन कब्जा दिलाने के पैसे के लेन-देन के वायरल आडियो को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने संज्ञान में ले लिया है। उन्होंने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत को सौप दी है …जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा की सीओ के सदर सर्किल के तैनाती के दौरान का वायरल आडियो बताया जा रहा है । वही उन्होंने कहा की तथ्यों के आधार पर जांच होगी।
Posted inuttarpradesh