लोयाबाद में एक कंटेनर ट्रक ने पल्सर बाइक सवार को कुचल दिया।जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गया।उसकी पहचान कनकनी सात नंबर निवासी रवि भुइयां उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई।वह शाम करीब 8 बजे लोयाबाद बाजार सामान लेने आया था।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लोयाबाद थाना के पास सड़क जाम कर दिया।थाने के सामने बीच सड़क पर टायर जलाकर जमकर बवाल किया।ग्रामीण पुलिस के कार्रवाई से ज्यादा नाराज थे।ग्रामीणों का मानना है कि घटना घटते ही पुलिस बिना परिजन को सूचित किये शव को उठाकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।पुलिस की यह कार्रवाई परिजनों सहित ग्रामीणों को काफी अजीब लग रहा था।जब्त कंटेनर ट्रक में तोड़ फोड़ की गई,पत्थर मारकर शीशा फोड़ दिया गया।दो राउंड गाड़ी में आग लगाने की कोशिश की गई।पुलिस से नोकझोंक देर तक होता रहा।भीड़ ने थाना केम्पस का फूल का गमला फेक कर तोड़ दिया।गुस्साए भीड़ द्वारा पुलिस को खूब खरीखोटी सुनाया गया।करीब दो घंटे तक हंगामा होता रहा।हालात को नियंत्रित करने के लिए केंदुआ व पुटकी सहित अन्य जगहों की पुलिस पहुंच गई।पुटकी थाना में प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना स्मृति खालको पुलिस टीम का नेतृत्व कर रही है। रोड जाम और हंगामे के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।विरोध में ग्रामीणों के तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई।इस दौरान भगदड़ मच गया।पत्थबाजी से बचने के लिए पुलिस, पुलिस वेन को लेकर भागा। इस बीच एक पुलिस कर्मी गिरकर घायल हो गया।इंस्पेक्टर आरएन ठाकुर से धक्का मुक्की हो गई। #ये है घटना परिजनों ने बताया कि रवि पांच महीने से नवादा में मजदूरी कर रहा था।आज शाम वह घर लौटा था।रवि का शादी सात माह पहले हुआ था।लोयाबाद बाजार पल्सर बाइक से सामान लेने आया था।इसी बीच ट्रक कंटेनर HR 55 Y/6436 का शिकार हो गया।घटना में रवि का सर पूरी तरह कुचल गया।घटना के बाद भीड़ जमा हुआ।थाना प्रभारी राजन राम पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। फ्लैग मार्च निकाला उपद्रवियो को बल प्रयोग कर तितर बितर करने के बाद पुलिस ने लोयाबाद थाना से फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च मे ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी,विधी व्यवस्था दीपक कुमार,ङीएसपी संदीप गुप्ता,महेश प्रजापति,अर्चना खलखो सीओ पुटकी आंनद सहित आधा दर्जन थानो की पुलिस बल मौजूद थे।
Posted inJharkhand