पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच करने को लेकर बॉर्डर पर अड़े हुए हैं. पुलिस लगातार किसानों को वापस धकेलने की कोशिश में लगी हुई है. आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. हर तरफ हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच की कोशिश में हैं. ऐसे में कांग्रेस ने किसानों की मांगों के समर्थन को लेकर ट्वीट किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है. कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है. यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा. न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है। राहुल गांधी की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, हमारी MSP पर कानूनी गारंटी किसानों के जीवन में 3 बड़े बदलाव लाएगी. – फसल के सही दाम मिलने से किसान कर्ज़ की मुसीबत से छुटकारा पा जाएगा। – कोई भी किसान आत्महत्या को मजबूर नहीं होगा। – खेती मुनाफे का व्यवसाय होगा और किसान समृद्ध बनेगा और समृद्ध किसान देश की तकदीर बदल देगा।