दिल्ली – सड़कों पर आज उतरेंगी 350 नई इलेक्ट्रिक बसें दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बेड़ा बन जाएगी दिल्ली

दिल्ली में बुधवार को 350 नई एसी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी। जिसमें 300 बसें क्लस्टर व 50 बसें डीटीसी की होंगी। सरकार 12 मीटर लंबाई वाली बस को 62.7 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करेगी। अब क्लस्टर में भी ऑरेंज रंग की स्टैंडर्ड फ्लोर नान एसी बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसें लेनी शुरू कर देंगी। इससे बसों की कमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि अभी ई-बस बेड़े को रिकॉर्ड 1650 की संख्या तक ले गए हैं, जो दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बेड़ा है। दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2025 तक 2,940 नई इलेक्ट्रिक बसों को क्लस्टर बेड़े में शामिल करने के लिए आर्डर दिए हैं। परिवहन मंत्री ने राजधानी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें लाने की तैयारी कर रही कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की और ई-बसों को तेजी से लाने के निर्देश दिए हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *